कोकराझार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
कोकराझार में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।


कोकराझार (असम), 29 जुलाई (हि.स.)। आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज कोकराझार जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से विभागवार कार्य वितरण, परेड टुकड़ियों के निर्धारण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारु संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान गर्म मौसम को देखते हुए भाग लेने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले से नियमित पूर्वाभ्यास किया जाएगा ताकि सभी तैयारियां व्यवस्थित ढंग से की जा सकें।

बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी शुभ्रम आदित्य बोरा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, अनुशासित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाने और उत्सव के हिस्से के रूप में एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए कोकराझार की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीता शर्मा ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास छोड़े गए वाहनों, कचरे और अन्य बाधाओं को हटाने की आवश्यकता को रेखांकित किया, ताकि कानून-व्यवस्था और जनसुविधा सुनिश्चित की जा सके।

इस बैठक में एडीसी वाडियुल इस्लाम, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों सहित अन्य प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा