वाराणसी में ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर दहन,बांटी मिठाई
ऑपरेशन महादेव की सफलता पर जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता


भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई, कांग्रेस के नेताओं पर साधा निशाना

वाराणसी,29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को भारतीय सेना के ऑपरेशन महादेव की सफलता पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर आतंकियों के पोस्टर का दहन कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों में मिष्ठान वितरित कर सेना के शौर्य के प्रति सम्मान जताया। इस दौरान कार्यकर्ता हर-हर महादेव, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगा सेना का उत्साहवर्धन भी करते रहे।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि पावन श्रावण मास में देवाधिदेव से प्रेरित सेना के ऑपरेशन महादेव ने देशवासियों को हर्षित कर दिया है। पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या करने वाले मास्टरमाइंड आतंकी मूसा और उसके दो अन्य आतंकी साथियों को 24 सशस्त्र सेना वाहिनी (बिहार रेजिमेंट) के पराक्रमी जवानों ने कश्मीर में मुड़भेड़ के दौरान मार गिराया। इससे पूरे देश में खुशी की लहर है।

अनूप ने बताया कि ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आज कार्यकर्ताओं ने आतंकियों व उनके परोक्ष समर्थक कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का भी पोस्टर दहन किया गया। उन्हाेंने कहा की ज-जब देश की सशक्त सेना देशहित में कार्य करती है, तब-तब देश में कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता और आतंक के समर्थक प्रश्न उठाने का काम करते है। पाकिस्तान के बचाव में कवर फायर देने का कुकृत्य करते हैं। ऑपरेशन महादेव के जरिए भारतीयों की पहलगाम में हत्या करने वाले आंतकियों को बिहार रेजिमेंट के जवानों ने मार गिराया, तो कांग्रेस को बेचैनी होने लगी। कभी हाफिज सईद जैसे आतंकी को साहब तो लादेन को जी कह कर संबोधित करने वाले कांग्रेसी मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी मानने से ही इनकार करने लगे। उनके ऐसे आतंकियों सरीखे व्यवहार के खिलाफ देश में गुस्सा है। कार्यक्रम में ओपी यादव, विपुल कुमार पाठक, शंकर जायसवाल, धीरेंद्र शर्मा, काशी क्षेत्र के कार्यालय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीप्रकाश शुक्ला आदि ने भागीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी