ठाठरी में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, नवनियुक्त संगिनियों को नियुक्ति आदेश सौंपे
ठाठरी में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, नवनियुक्त संगिनियों को नियुक्ति आदेश सौंपे


ठाठरी, 29 जुलाई (हि.स.)। पोषण परियोजना ठाठरी द्वारा आज जिला कार्यक्रम अधिकारी अख्तर हुसैन काज़ी के समग्र पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना की नवनियुक्त संगिनियों (आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं) को औपचारिक रूप से नियुक्ति आदेश सौंपे गए। इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु कल्याण हेतु केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को शिशु किट प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और ठाठरी के जिला विकास आयुक्त, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), तहसील आपूर्ति अधिकारी (टीएसओ), पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण और बाल देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना था साथ ही समर्पित जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करके आंगनवाड़ी प्रणाली को सुदृढ़ बनाने का जश्न मनाना भी था। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण टीम के प्रयासों की सराहना की तथा सभी हितधारकों से क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करते रहने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह