साइबर ठगी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, खाते से अस्सी हजार उड़ाए
धोखाधड़ी


हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात साइबर ठग ने उसके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर बैंक खाते से हजारों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून के चकराता तहसील के ग्राम कोटी निवासी अंकित तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में मंगलौर कोतवाली में तैनात है। 16 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए आरोपित ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ई-सिम एक्टिवेट कर लिया। इसके बाद अज्ञात आरोपित ने पीड़ित के बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा देहरादून के सैलरी खाते से विभिन्न यूपीआई लेनदेन के माध्यम से लगभग 80 हजार रुपये निकाल लिए।

पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज की और फिर मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला