Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 29 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के नाहरलागुन पुलिस ने सीआरपीएफ और असम पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को अरुणाचल-असम सीमा पर दो चरणों में चलाए गए अभियान में लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की 496 से अधिक ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नाहरलागुन की पुलिस अधीक्षक नीलम नेगा ने बताया कि अभियान सोमवार देर शाम शुरू हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद होंडा एलिवेट कार (एआर-27-2223) में असम से अरुणाचल प्रदेश में संदिग्ध हेरोइन ले जाई जा रही है।
उप-निरीक्षक कोज टाडा के नेतृत्व में पुलिस एक टीम ने, सीआरपीएफ की बटालियन की सहायता से, जाल बिछाया और रात लगभग 9.30 बजे बांदरदेवा चेक गेट पर वाहन को रोक लिया।
तलाशी के दौरान, पुलिस को बोनेट के नीचे छिपे एक हरे रंग के प्लास्टिक बैग से नारंगी रंग के पाउडर से भरी 30 शीशियां मिलीं, जो संभवतः हेरोइन थीं। शीशियों सहित प्रतिबंधित सामग्री का कुल वजन 39.92 ग्राम था। वाहन चालक, जिसकी पहचान नाहरलागुन के पचिन कॉलोनी निवासी तानिया तातार (30) के रूप में हुई है, जिसको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
तातार ने जांचकर्ताओं को बताया कि यह मादक पदार्थ असम के हारमुती निवासी कुख्यात ड्रग तस्कर जितेन बिस्वास से खरीदा गया था।
इसी सुराग पर, पुलिस ने असम पुलिस की मौजूदगी में बिस्वास के परबोतीपुर, हारमुती स्थित आवास पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने सात साबुनदानी और 270 शीशियां बरामद कीं, जिनमें हेरोइन होने का संदेह था, जिनका कुल वजन 456.17 ग्राम था।
उन्होंने 332 खाली शीशी और नाइट्राज़ेपाम आईपी 10 मिलीग्राम की 10 गोलियां भी ज़ब्त कीं। पूरे अभियान में कुल संदिग्ध हेरोइन ज़ब्त की गई जो 496.09 ग्राम थी।
छापे के दौरान असम के लखीमपुर ज़िले के परबोतीपुर निवासी जितेन बिस्वास (35) और उसके सहयोगी पुशे छेत्री (34) सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपितों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है।
एसपी नेगा ने अरुणाचल प्रदेश और असम पुलिस के बीच त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी