Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 30 और 31 जुलाई को
आयोजित की जाएगी, जिसमें सोनीपत शहर में लगभग 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुमानित
15 हजार परीक्षार्थी बाहर से पहुंचेंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा
केंद्र तक पहुंचाने हेतु सोनीपत नगर सुधार मंच ने एक जनसेवा मुहिम शुरू की है।
एचटेट परीक्षार्थियों के लिए नगर सुधार मंच द्वारा चलाए जा
रहे इस सेवा अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाहरी शहरों से आने वाले परीक्षार्थी
अपने परीक्षा केंद्र तक समय पर, बिना किसी कठिनाई के पहुंच सकें। 30 जुलाई को परीक्षा
एक पाली में है। इसलिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वयं सेवक प्रमुख चौकों पर खड़े होकर
रास्ता बताएंगे। 31 जुलाई को दोनों पालियों के अनुसार सुबह 7 से 9 बजे और दोपहर 12
से 2 बजे तक यह सेवा दी जाएगी। परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन के साथ-साथ केंद्र की
लोकेशन व्हाट्सएप पर भी भेजी जाएगी।
सेवा में जुड़ने के इच्छुक किसी भी संस्था, सामाजिक संगठन
या राजनीतिक दल के सदस्य शामिल हो सकेंगे ताकि उन्हें एक साझा समूह में जोड़ा जा सके। शहर के जिन स्कूलों को परीक्षा
केंद्र बनाया गया है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपनी लोकेशन मंच को भेजें। स्थानीय
दुकानदारों से अनुरोध है कि वह छात्रों के सामान रखने में निःशुल्क मदद करें। यदि कोई
चाय, पानी, फल या विश्राम की व्यवस्था करना चाहता है, तो अपने नजदीकी केंद्रों पर कर
सकता है। किसी असुविधा आए तो मंच से संपर्क करने के लिए नंबर सार्वजनिक किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना