पायलट ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जर्जर सरकारी विद्यालयों में मरम्मत कार्य प्रारम्भ कराने की मांग की
आरपीएससी की विश्वसनीयता को पुनर्स्थापित करने के लिए पुनर्गठन करवाने की मांगः पायलट


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव,पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर टोंक विधानसभा क्षेत्र के जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर अवस्था में मौजूद सरकारी विद्यालयों में शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाने की मांग की है।

पायलट ने अपने पत्र में टोंक विधानसभा क्षेत्र में जर्जर घोषित हुए सरकारी विद्यालयों हेतु नवीन भवन बनवाने तथा मेजर एवं माइनर रिपेयरिंग की आवश्यकता वाले माध्यमिक एवं प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में शीघ्र मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश