ग्राम पंचायतवार गठित टीमों ने किया राजकीय भवनों का भौतिक सत्यापन
Alwar


Alwar


अलवर , 29 जुलाई (हि.स.)। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में जिले में स्थित राजकीय विद्यालय, मरदसे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, देवनारायण विद्यालय, समस्त राजकीय छात्रावास भवन एवं समस्त आंगनबाडी केंद्रों आदि के भवनों की सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायतवार टीम गठित कर भौतिक सत्यापन कराया गया।

जिले के उपखण्ड क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारियों के नेतृत्व में गठित ग्राम पंचायतवार टीमों ने उपखण्ड गोविन्दगढ में ग्राम पंचायत बारोली, भैंसडावत, चिडवई, डूंगडी, फाहरी, गोविन्दगढ, ईंदपुर, खरसनकी, खेडा महमूद, मालपुर, नसवारी, न्याणा, नगर पालिका गोविन्दगढ पीईईओ रामबास, सैदमपुर, सैमलीखुर्द, तालडा एवं तिलवाड में स्थित सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसी प्रकार उपखण्ड मालाखेडा में ग्राम पंचायत मालाखेडा, बरखेडा, जमालपुर, बडेर, बिलंदी, भडकोल, पाला, पूनखर, खेडली पिचनोत, भण्डोली, बालेटा, खारेडा, पृथ्वीपुरा, सारंगपुरा, परसा का बास, माधोगढ, बीजवाड नरूका स्थित सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया।

इसके अलावा मोहब्बतपुर, बन्दीपुरा, महुआखुर्द, दादर, कलसाडा, लीली, सालपुर, हल्दीना, नैथरा, कैरवावाला, चौमू एवं ढाकपुरी तथा उपखण्ड उमरैण में ग्राम पंचायत अकबरपुर, खेडका, साहोडी, माचडी, पलखडी, बख्तपुरा, ढहलावास, उमरैण, केसरपुर, भूगोर, चांदौली, नांदनहेडी, शाहपुर, कस्बा डहरा, ठेकडा, हाजीपुर, घाटला, भण्डवाडा, जटियाना, नंगला रायसिस, बेलाका, गूजुकी, भजीट, देसूला, घेघोली, तूलेडा, रायबका, सिरमोली, ककराली, झाहरखेडा एवं सैथली स्थित सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं उपखण्ड थानागाजी में ग्राम पंचायत आगर, अजबगढ, अंगारी, बामनवास चौगान, भीकमपुरा, भूडियावास, भूरियावास, दुहार चौगान, द्वारापुर, गढबसई, गुढा चुरानी, गुवाडा भोपाला, झिरी, जोधावास, कालेड, किशोरी, क्यारा, लालपुरा, मालूताना, मैजोड, नांगलबानी, पडाक छापली, पिपलाई, प्रतापगढ, सालेटा, समरा, सीलीबावडी एवं सुरजनपुर में स्थित सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया।

टीम द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान असुरक्षित कमरों एवं भवनों को चिन्हित कर सील करवाया। निरीक्षण दल द्वारा भवन की छत व सीलिंग, विद्युत तार, चार दीवारी, पानी निकासी व्यवस्था एवं पेयजल भण्डारण टैंकों का सुरक्षा की दृष्टि से विशेषण निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश। इस दौरान संस्था प्रधानों को प्रतिदिन सुरक्षा की दृष्टि से भवन एवं परिसर का विशेष निरीक्षण करने तथा अतिभारी वर्षा की स्थिति में स्कूल को बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैदमपुर के भवन को जीर्णशीर्ण घोषित किए जाने पर विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नदीपार बास के विद्यालय भवन में अस्थाई रूप से संचालित करने की अनुमति दी गई है।

उपखण्ड अधिकारी रैणी की अगुवाई में गठित टीम द्वारा राजकीय जनजाति बालिका छात्रवास रैणी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैणी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भजेडा, खेड़ली तरफ रेला, कस्तूरबा गांधी छात्रावास पिनान तथा उपखण्ड अधिकारी अलवर की अगुवाई में टीम द्वारा राजकीय विद्यालय व आंगनबाडी केंद्रों का ग्राम भंगडोली, लिवारी, देहतल, हरनेर, चुरानी, नंगला भूरिया का निरीक्षण कर जर्जर कमरों को बंद कराया गया तथा क्षतिग्रस्त भवनों की वृहद मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार