कानपुर में मध्यस्थता अभियान की बैठक को संबोधित करते जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश का छायाचित्र
कानपुर में पीएलवीगण के बैठक को संबोधित करते जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर चवन प्रकाश का छायाचित्र


कानपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मंगलवार को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर चवन प्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की सफलता हेतु समस्त मध्यस्थगण, पीएलवीगण के साथ बैठक की गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार