Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। पानीपत के इसराना निवासी एक युवक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 57 हजार रुपये निकाल लिए। उसको इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया। पीड़ित प्रवीण ने बताया कि उनका खाता इसराना स्थित एक बैंक में है। उन्हें अपने मोबाइल पर एक मैसेज मिला, जिसमें उनके खाते से 57,050 रुपए निकलने की सूचना थी।
परेशान प्रवीण ने तुरंत बैंक जाकर मामले की जानकारी ली, जहां पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। थाना इसराना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग अक्सर मोबाइल पर कॉल करके या ऐप अपडेट करने के बहाने लोगों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके पैसे निकाल लेते हैं। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन साइबर ठगों का पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि वे वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा