पानीपत: दुर्घटनाओं से बचाने को सभी अवैध कटों को करें बंद: पुलिस अधीक्षक
अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह


पानीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में सडक़ सुरक्षा कमेटी और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़ी समस्याओं व जरूरतों पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा व दुर्घटनाओं से मुक्त बनाना ही उनका लक्ष्य है। बारिश के मौसम में कही भी पानी व जमावड़ा न हो इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को और तेजी से कार्य करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि अक्सर देखने में आता है खासतौर पर रात्रि के वक्त नगर व सडक़ों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटना घट जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को ऐसे पशुओं पर शिकंजा कसना होगा वा उनके गले में बैल्ट लगानी होगी और संभावित स्थानों पर टेप लगाना सुनिश्चित करना होगा ताकि सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह बैठक में कहा कि हाईवे के आसपास और एनएच-44 और एनएच-709 के नजदीक अवैध फूड, चाय के स्टॉल को अधिकारी तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोजाना बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेने व एनएच-44 पर प्रेम नर्सिंग संस्थान बडौली के सामने जो अवैध कट खुला हुआ है उसे जल्द से जल्द बंद करनवाने के अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि रोजाना दुर्घटनाएं ना घटें।

उन्होंने पुलिस अधिकारियो को अवैध कट पार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने व एफआई आर दर्ज करने की भी बात कही। बैठक में पुलिस निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम नवदीप सिंह, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय मलिक, डीएसपी हैडक्वाटर सतीश वत्स, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, आरटीओ डॉ.नीरज,पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता सावित पान्नु, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल, एसडीओ सुबेसिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा