Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। पानीपत जिले के मतलौडा के बाजार में स्थित एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान से 10 हजार रुपए नकद और करीब तीन हजार रुपए का बीड़ी-सिगरेट का सामान चोरी कर लिया। पुलिस को शिकायत में पीड़ित दुकानदार अनुराग ने बताया कि 27 जुलाई की सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला।
आसपास के दुकानदारों को बुलाकर जब अंदर की जांच की गई तो गल्ले में रखे 10 हजार रुपए नकद और लगभग तीन हजार रुपए का बीड़ी-सिगरेट का सामान गायब मिला। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि यह दुकान उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है और इस तरह की चोरी से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा