Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार को पतंग पकड़ रहे बच्चों को बचाने के प्रयास में एक ऑटो पलट गया, जिसमें सवार फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी निवासी हरीश की मौत हो गई जबकि पांच युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के छह दोस्त हरीश, अंकित, शिवम, विनोद, सन्नी और ऑटो चालक इमरान के साथ बरसाना में राधारानी के दर्शन करने गए थे। लौटते समय पलवल के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर हादसा हो गया। बताया गया कि सड़क पर अचानक पतंग पकड़ते हुए दो बच्चे सामने आ गए। आगे चल रही गाड़ी ने बच्चों को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे इमरान को भी झटके में ब्रेक मारनी पड़ी और ऑटो पलट गया।
हादसे में सभी सवार युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हरीश को पहले निजी अस्पताल और फिर फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां कुसुम देवी ने शहर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और इसमें किसी की गलती नहीं है।
शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हथीन गेट पुलिस चौकी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों में राजीव कॉलोनी निवासी अंकित, डबुआ कॉलोनी के शिवम, विनोद और सन्नी शामिल हैं। सभी का उपचार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग