हरदाेई के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअली किया लोकार्पण
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई राष्ट्र को समर्पित


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई राष्ट्र को समर्पित


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई राष्ट्र को समर्पित


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई राष्ट्र को समर्पित


हरदोई, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअली पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई का लाेकार्पण किया।

मंगलवार काे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के चयनित 24 पीएमश्री विद्यालयों का वर्चुअली लाेकार्पण किया। इनमें लखनऊ संभाग से केवल हरदाेई के इस विद्यालय का चयन किया गया है। इस माैके पर विद्यालय में आयोजित समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस माैके पर कई गणमान्य व्यक्तियों माैजूद रहे।

समाराेह में प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद ने कहा कि पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई को उसके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर विशेष रूप से चुना गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यालय में लागू है और उसे प्राथमिकता दी जा रही है। अब रटने से दूर रहकर आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और अंतर-विषयक अध्ययन को बढ़ावा देना है। इससे पहले प्रधानाचार्य ने अतिथियों को हरित पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में पीसीएस अधिकारी सुशील मिश्रा ने पीएमश्री स्कूलों के व्यापक दृष्टिकोण और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जो एनईपी 2020 को लागू करने और भारत में शिक्षा के भविष्य को आकार देने में अनुकरणीय संस्थानों के रूप में उनकी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम काे खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम, अमिता मिश्रा 'मीतु', अखिल द्विवेदी और विजयलक्ष्मी सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गंगवार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ अनुपमा तिवारी ने किया।

इस मौके पर एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) संबंधी एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। अतिथियाें ने छात्रों के विकसित परियोजनाओं और उनके मॉडलों को देखा और उनसे बातचीत की। प्रदर्शनी का आयोजन में उमा शर्मा, संजय पाठक, योगेश्वर सिंह, अभिषेक गंगवार, अरुण गौतम और स्कूल इनोवेशन कौंसिल के छात्रों ने किया। इस माैके पर भारत मंडपम, नई दिल्ली से अखिल भारतीय शिक्षा समागम के सीधे प्रसारण को विद्यालय के सभी छात्रों और अतिथियाें ने देखा और सुना।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना