Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में समापन समारोह में ओलंपियन ज़फ़र इक़बाल रहे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। ओरिएंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में शानदार अंदाज़ में हुआ, जहां दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम (बालक वर्ग) और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद (बालिका वर्ग) ने खिताब अपने नाम किए। बारिश के कारण फाइनल मुकाबलों को पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें दोनों वर्गों के फाइनल बेहद रोमांचक रहे।
बालक वर्ग के फाइनल में डीपीएस आरके पुरम ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल को 5–4 से मात दी। डीपीएस की ओर से अर्हन गुप्ता, आयुष रंजन, अफराज तैयक, आरव पहवा और कार्तिक कश्यप ने गोल किए। मदर्स की ओर से अमोघ शांडिल्य, दैविक बजगोत्रा, ध्रुव तुली और त्रिग्य चतुर्वेदी ने गोल किए।
बालिका वर्ग में फरीदाबाद की टीम ने दो बार की चैंपियन संस्कृति स्कूल को 4–3 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पलक, निधि, तनिशा और सौम्या ने निर्णायक मौके पर सटीक निशानेबाज़ी की, जबकि संस्कृति स्कूल की ओर से अदिति चमोली, अमीना अब्दाली और अज़ैरा बजाज ने गोल किए। कोच प्रीति ने बताया कि ये खिलाड़ी महज दो साल पहले फुटबॉल से जुड़ी थीं और पहली बार टूर्नामेंट में भाग लेकर खिताब जीतना उनके लिए गर्व का क्षण है।
1980 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ज़फ़र इक़बाल समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा, “ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स (ओएसई) और श्री फरीद बक्शी की यह पहल युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है।”
विजेता टीमों को एक लाख रुपये की नकद राशि व ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेताओं को 50 हजार रुपये प्राप्त हुए। विजेता कोच को 30 हजार रुपये और उपविजेता कोच को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
यह प्रतियोगिता 21 से 29 जुलाई के बीच आयोजित हुई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 36 स्कूलों (24 बालक, 12 बालिका टीमें) ने भाग लिया। टूर्नामेंट को दिल्ली सॉकर एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त थी और इसे लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेला गया। आयोजन में ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स मुख्य प्रायोजक रहे, जबकि सेंट्रल पार्क एस्टेट्स सह-प्रायोजक, ओशन बेवरेजेस हाइड्रेशन पार्टनर और निविया स्पोर्ट्स फुटबॉल पार्टनर रहे।
अंतिम परिणाम – ओरिएंटल कप 2025
बालक वर्ग
विजेता: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम
कोच: गोवर्धन साहू
उपविजेता: मदर्स इंटरनेशनल स्कूल
कोच: सचिन रावत
बालिका वर्ग
विजेता: गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद
कोच: इंदरजीत एवं सुश्री प्रीति
उपविजेता: संस्कृति स्कूल
कोच: केशव चंद्र दुकलान
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे