Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के निशुल्क शिविर का 275 लोगों ने उठाया लाभहिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। सामाजिक व स्वास्थ्य सरोकारों से जुडक़र लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मंगाली के दादी गौरी मंदिर में आंखों व कान का निशुल्क मेगा कैंप आयोजित किया। मंगाली व आसपास के क्षेत्रों के 275 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। कैमरी आश्रम के स्वामी राजदास, लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अनिल सिंगला मंगालीवाला, प्रधान अनिल मीरकां, उपप्रधान वेदप्रकाश सिंगला, सचिव निर्मल गर्ग व कोषाध्यक्ष पवन जालंधरा, मंगाली के सरपंच चंद्रभान, समाजसेवी सत्यपाल अग्रवाल व दुनीचंद गोयल ने मंदिर परिसर में पौधा लगाकर शिविर की शुरूआत की। यह शिविर डीएआरसीएल के कृष्ण कुमार गोरखपुरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और कृष्ण कुमार गोरखपुरिया का भरपूर सहयोग रहा। निशुल्क दवाइयों व चश्मों के वितरण में समाजसेवी एन के गोयल का विशेष सहयोग रहा।अनिल सिंगला मंगालीवाला ने मंगलवार काे बताया कि विशाल मेगा कैंप में मेयाश अस्पताल के डॉ. यशपाल सिंगला व टीम एवं ईएनटी डॉ. दिशांत छाबड़ा ने अपनी सेवाएं दी। इनके साथ ही श्री रानी दादी मंगालीवाला चैरिटेबल हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका मित्तल ने आंखों की निशुल्क जांच करके उचित परामर्श दिया। जांच के दौरान 35 ऐसे मरीज मिले जिन्हें कान के ऑपरेशन की आवश्यकता है। 42 मरीजों की श्रवण शक्ति क्षीण मिली। इन्हें कान की मशीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी और 35 लोगों के कान का ऑपरेशन भी फ्री करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक व स्वास्थ्य सरोकारों से जुडक़र ट्रस्ट महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।निशुल्क शिविर के दौरान समाजसेवी जगदीश जिंदल, पार्षद संजय डालमिया, ललित शर्मा, संजय गर्ग, निशांत गेरा, जयभगवान सिंगल, अभय मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, सरपंच बलवंत जोगी, डॉ. वीरेंद्र कौशिक, सरपंच बलराज धायल, सरपंच सुभाष मांजू, चंद्रप्रकाश गर्ग, पूर्व सरपंच लीलूराम, रोहित गोयल, अतुल गर्ग, सुमित, जगन्नाथ, व सुशील रहेजा मौजूद रहे। इस दौरान राजकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, नरेश सिंगला, दयानंद, रमेश अग्रवाल, नीरज गर्ग, नितिन कुकड़ेजा, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र सोनी, दीपक गुप्ता, अरुण सिंगला, वीरेंद्र गुप्ता, विकास गोयल, अमित गुप्ता, दीपक वशिष्ट, जगदीश तायल, मनीराम गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, सोनू बंसल, सुभाष जैन, बलवंत यादव, व सुशील गर्ग ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर