Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 29 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व में किसी भी सेमेस्टर में आंतरिक या सह पाठ्यक्रम परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिये परीक्षा देने का मौका है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि कुलपति की अनुमति से एनईपी यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों के किसी भी सेमेस्टर में आंतरिक या सह पाठ्यक्रम परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थी अपने परिसर, महाविद्यालय य संस्थान से अपने प्रार्थना पत्र को अग्रसारित कराकर आगामी 20 अगस्त तक विश्वविद्यालय आकर संबंधित परीक्षा में निर्धारिक शुल्क व अनुमति के उपरांत परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी