Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में भाजपा सदस्य निशिकांत दूबे ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की कश्मीर, पाकिस्तान और चीन से जुड़ी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतिहास को भूलना नहीं बल्कि उससे सीखना चाहिए। नेहरू के परिवारवाद के कारण ही आज हम इस स्थिति में है।
निशिकांत दुबे ने लोकसभा में जारी पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में आज भाग लिया। उन्होंने कहा कि गोवा और सिक्किम जैसे राज्यों को भी बाद में देश में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें अनुच्छेद-370 नहीं दी गई। केवल कश्मीर को ही अनुच्छेद-370 क्यों दी गयी।
उन्होंने पंडित नेहरू की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि तिब्बत चीन के पास नेहरू की नीति के कारण गया। 1962 के चीन के साथ युद्ध के दौरान किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया। पाकिस्तान को आईएमएफ से ऋण मिलता रहा। यह प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को ऋण देने का विरोध किया।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा