नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस।
पड़ी लाश


नवादा, 29 जुलाई (हि.स.)।नवादा में एक युवक की मंगलवार को सिर में गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई हैं। घटना नगर थाने के मिर्जापुर मोहल्ले की है। मृतक सचिन कुमार है,जो नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के डोमन बाग का रहने वाला था और वह परीक्षा देने के लिए घर से निकला था।

घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि वह घर से परीक्षा देने के नाम पर निकला था और अचानक से आज यह घटना घट गई हैं।मौके पर पुलिस अधीक्षक नवादा के अलावा सदर एसडीपीओ 1, नवादा सर्किल इंस्पेक्टर, नगर थाना अध्यक्ष एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और एफएसएल के अलावा नगर थाना की पुलिस पहुंच मौके पर पहुंच गई हैं और जांच में जुट गई है।

समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों तथा हत्त्यायारों का पता पुलिस नहीं लगा सकी थी ।इस घटना के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन