Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/बिलावर 29 जुलाई (हि.स.)। अवैध शराब के व्यापार और परिवहन को रोकने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ के नेतृत्व में बिलावर पुलिस ने मंगलवार को 104 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और इसमें शामिल एक महिंद्रा लोड कैरियर को भी सीज किया है।
जानकारी के अनुसार एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में थाना बिलावर के एक पुलिस दल ने बिलावर के कोहग में वाहनों की तलाशी के लिए एक नाका स्थापित किया। मंडली से कोहाग की ओर आ रहे एक वाहन संख्या जेके08ई-7839 को संदिग्ध आधार पर जाँच के लिए रोका गया। जाँच के दौरान वाहन से जेके स्पेशल व्हिस्की की 8 बोतलें और बीयर के 96 कैन बरामद किए गए और उन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। वाहन चालक अजीत सिंह पुत्र मियां सिंह निवासी धनुपरोल तहसील बिलावर जिला कठुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थाना बिलावर में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर संख्या 112/2025 दर्ज की गई है जबकि आगे की जाँच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया