नागपंचमी पर नागदेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
नाग पंचमी पर नागदेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु


पौड़ी गढ़वाल, 29 जुलाई (हि.स.)। नागपंचमी पर शहर के नागदेव मंदिर में

दैनिक पूजन के साथ ही यज्ञ की पूर्ण आहूति व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजन में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही। पूर्ण आहूति व भंडारे के साथ तीन दिवसीय पूजन का भी समापन हो गया।

मंगलवार को नागंपचमी पर नागदेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। हल्की बारिश के बावजूद भी दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इससे पूर्व बीते रविवार को नागदेव मंदिर समिति ने लक्ष्मी नारायण नागराज मंदिर पूजन के बाद शहर से नागदेव मंदिर तक डोली यात्रा निकाली। इसके बाद नागदेव मंदिर में गणेश पूजन, नाग देवता पूजन, कालसर्प दोष निवारण पूजन किया गया। सोमवार को मंदिर में गणेश व नागदेव पूजन किया गया।

मंगलवार को मंदिर में पूर्ण आहूती व भंडारे में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर समिति के सदस्य मनोज बिष्ट, वीरेंद्र पंवार, राजेंद्र राणा, राजेंद्र रावत, सुनील, अनूप रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह