Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन, हिसार की ओर से जिंदल स्टेनलेस की टीम के लिए एक दिवसीय एडवांस एक्सेल कॉर्पोरेट ट्रेनिंग का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य टीम के सदस्यों को डेटा मैनेजमेंट, फॉर्मूलों का सही उपयोग, रिपोर्ट बनाना और शॉर्टकट कीज़ जैसे विषयों में दक्ष बनाना था, जिससे उनकी दैनिक कार्यक्षमता और उत्पादकता बेहतर हो सके।प्रशिक्षण का संचालन मंगलवार काे आईटी प्रोफेशनल रजत नागपाल ने किया, जिन्होंने सरल भाषा और लाइव प्रैक्टिकल के माध्यम से सभी को एक्सेल के एडवांस टूल्स सिखाए। साथ ही अजीत सोनी ने टीम के सदस्यों की तकनीकी समस्याओं को तुरंत हल करने में सहायता की। आईईसीएस के निदेशक पीयूष जैन ने बताया कि संस्थान पिछले 30 वर्षों से आईटी व स्किल डेवेलपमेंट के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। आईईसीएस विभिन्न संस्थानों और कंपनियों को एक्सेल, पावर बीआई, पाइथन, डेटा एनालिटिक्स, टैली और वेब डेवलपमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों पर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रदान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग का उद्देश्य टीम को तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है, जिससे वह अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जिंदल स्टेनलेस की टीम ने इस प्रशिक्षण को बहुत ही उपयोगी और व्यावहारिक बताया तथा आईईसीएस टीम का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर