Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 29 जुलाई (हि .स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को बिजनौर द्वारे पहुंचे। जिले के प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक हल्दौर के ग्राम चौकपुरी में लगभग 02 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नवनिर्मित ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना के तहत पानी की टंकी का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के प्रबंधक से सड़कों की खुदाई एवं उनके मरम्मत के बारे में जानकारी प्राप्त की।अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि गांव में पाइप पेयजल के कनेक्शन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर विधायक सदर सुचि चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा स्थापित कान्हा गो आश्रय स्थल का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल निर्माण का कार्य मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि इन मामलों की गंभीरता पूर्वक जांच करायें तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध करवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे भवन में फायर कंट्रोल सिस्टम की भी जांच कराई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र