न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने की असॉल्ट राइफलों पर प्रतिबंध की मांग
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने की असॉल्ट राइफलों पर प्रतिबंध की मांग


- गवर्नर होचुल ने गोलीबारी पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

न्यूयॉर्क, 29 जुलाई (हि.स.)। न्यूयॉर्क की डेमोक्रेटिक गवर्नर कैथी होचुल ने अमेरिका की संघीय सरकार से आग्रह किया है कि वह हमलावर अर्धस्वचालित राइफलों (असॉल्ट राइफलों) की बिक्री पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाए। हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं के बाद उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और इसे “निर्दयी और कायराना हमला” करार दिया।

सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में गवर्नर होचुल ने कहा, “हमारे पास पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर असॉल्ट वेपन्स बैन था और उसने काम किया। अब समय आ गया है कि कांग्रेस, खासकर रिपब्लिकन सांसद, साहस दिखाएं और इस प्रतिबंध को फिर से लागू करें।”

गवर्नर ने देश में बढ़ती सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए कहा कि ऐसे हथियार आम नागरिकों के हाथों में नहीं होने चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे न्यूयॉर्क राज्य में सभी सरकारी इमारतों पर झंडे आधा झुकाए जाएंगे।

गवर्नर होचुल पहले भी बंदूक नियंत्रण कानूनों को लेकर मुखर रही हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य में कई कड़े कानूनों को लागू किया है, जिनमें अर्धस्वचालित हथियारों की बिक्री पर राज्य स्तरीय सीमाएं, व्यापक पृष्ठभूमि जांच और मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन जैसे उपाय शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 1994 से 2004 तक असॉल्ट वेपन्स पर संघीय प्रतिबंध लागू था, जिसे समयसीमा समाप्त होने के बाद नवीनीकृत नहीं किया गया। इस प्रतिबंध के समर्थकों का मानना है कि इससे गोलीबारी की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट आई थी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय