पॉंच दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति उत्सव-2025 का शुभारंभ
पॉंच दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति उत्सव-2025 का शुभारंभ


रियासी, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय एनईपी उत्सव 2025 का राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रियासी में एक भव्य समारोह के साथ शुभारंभ हुआ।

जिले के 712 स्कूलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समावेश और सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि रियासी विधानसभा सदस्य कुलदीप राज दुबे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता, जिला सांख्यिकीय मूल्यांकन अधिकारी अशोक कुमार, मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा मावा और जीएचएसएस (बी) के प्रधानाचार्य दीपक कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया।

अपने मुख्य भाषण में, विधायक ने शिक्षा में समावेशिता, समानता और सुगम्यता को बढ़ावा देने वाली एनईपी 2020 की परिवर्तनकारी पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की कि सीडब्ल्यूएसएन छात्र शैक्षिक उत्कृष्टता की यात्रा में पीछे न रहें।

सीईओ ने अपने संबोधन में, जागरूकता फैलाने, एनईपी 2020 की उपलब्धियों का जश्न मनाने और स्कूलों में कार्यान्वयन में सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता देने के एनईपी उत्सव के उद्देश्यों को सूचीबद्ध किया। उन्होंने सीडब्ल्यूएसएन सहित विविध शिक्षार्थियों को एक सहायक वातावरण प्रदान करने के महत्व पर भी बल दिया।

इससे पहले, प्रधानाचार्य जीएचएसएस (जी) रियासी ने अतिथियों का स्वागत किया और एनईपी-संरेखित पहलों को अपनाने में स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया।

एनईपी उत्सव 2025, 2 अगस्त, 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें एनईपी 2020 के अनुरूप समग्र विकास, समावेशिता और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक और क्षमता निर्माण गतिविधियाँ शामिल होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह