नारनौल में ‘मछली बच्चा रैंचिंग’ कार्यक्रम का आयोजन
‘मछली बच्चा रैंचिंग’ कार्यक्रम के दौरान मौजूद एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव।


नारनाैल, 29 जुलाई (हि.स.)। नारनौल के गांव महरमपुर बांध में मंगलवार को ‘मछली बच्चा रैंचिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव आईएएस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मीठे पानी में रहने वाली मछली प्रजातियों का संरक्षण करना और स्थानीय किसानों को मत्स्य पालन जैसे लाभदायक व्यवसाय से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के अवसर प्रदान करना है। आजकल मछली पालन किसानों के लिए एक बहुत ही लाभकारी और लोकप्रिय व्यवसाय बन गया है। उन्होंने समझाया कि कम लागत में अधिक फायदा होने की वजह से किसान इस क्षेत्र की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि विभाग मछली पालन करने वाले किसानों को आर्थिक सहायता (अनुदान) प्रदान करता है। अगर कोई किसान अपने खेत में मछली पालने के लिए तालाब बनाता है या पंचायत का कोई तालाब ठेके पर लेकर मछली पालन करता हैए तो विभाग उन्हें नियमों के अनुसार अनुदान देता है। इस बारे में और जानकारी के लिए किसान नारनौल के जिला मत्स्य अधिकारी या महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय, कमरा नंबर 205 में मत्स्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान देसी मछलियों के छोटे-छोटे बच्चे (आईएमसी मछली) महरमपुर बांध में छोड़े गए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में मछली प्रजातियों के पुनरुत्थान को बल मिलेगा। इस मौके पर जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सांगवान, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, मत्स्य अधिकारी महेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि बलवान सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला