Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंगटोक, 29 जुलाई (हि.स.)। लगातार बारिश के कारण सिक्किम की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर वाहनों की आवाजाही एक बार फिर बाधित हो गई है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते सिक्किम से सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।सिक्किम में बीती मध्य रात्रि भारी बारिश हुई और आज (मंगलवार) भी बारिश जारी है। गंगटोक जिले के जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरुद्ध होने से यातायात व्यापक रूप से प्रभावित हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के बरदांग (सिक्किम) और तारखोला (उत्तर बंगाल) में भूस्खलन हुआ है।दूसरी ओर, लगातार बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने के बाद तीस्ता बाजार से होकर दार्जिलिंग जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। यहां स्थिति बेहद गंभीर है और आस-पास के लोग परेशान हैं। प्रशासन ने सिक्किम से सिलीगुड़ी या दार्जिलिंग जाने के लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। संबंधित एजेंसियां सड़क साफ करने में जुट चुकी हैं। हालांकि, लगातार बारिश के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung