पलवल में नाबालिग का अपहरण,तीन के खिलाफ मामला दर्ज
पलवल में नाबालिग का अपहरण,तीन के खिलाफ मामला दर्ज


पलवल, 29 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीन नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा लड़की और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पीडिता के पिता ने शिकायत में बताया कि अंकित, बादल और सुनिल नामक युवकों ने उनकी बेटी को कई बार धमकी दी और परेशान किया। इससे उनकी बेटी मानसिक तनाव में थी। पिता ने इसकी शिकायत आरोपियों के परिजनों से भी की थी। 27 जुलाई को शाम करीब 9 बजे नाबालिग लड़की लापता हो गई। उसी समय से अंकित भी अपने घर से गायब है।

पिता का आरोप है कि बादल और सुनिल ने साजिश के तहत उनकी बेटी को अंकित के साथ भगाया है। पीड़ित पिता जब आरोपियों के परिजनों के पास उल्हाना गांव गए, तो उन्होंने उसे धमकाकर भगा दिया। पिता ने पुलिस से अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के पिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 28 जुलाई को देर शाम तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी तक न तो आरोपियों का कोई सुराग मिला है और न ही लड़की का पता चला है। पुलिस का कहना है कि टीम लड़की और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग