केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गढ़वा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का ऑनलाइन किया उद्घाटन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


गढ़वा, 29 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को गढ़वा जिला मुख्यालय में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया।इस अवसर पर गढ़वा में कार्यक्रम स्थल पर जिला उपायुक्त (डीसी), केंद्रीय विद्यालय के कई अधिकारी, शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय के भवन की खूब प्रशंसा भी की। उन्होंने भवन के जल्द बनने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे उच्च क्वालिटी के शिक्षा के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे इस इलाके के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।

दरअसल,यह विद्यालय अबतक एक छोटे से भवन में चलाया जाता था, जहां बच्चों को काफी असुविधाओं के बीच पढ़ाई करनी पड़ती थी। बच्चों की समूचित ढंग से पढ़ाई नहीं हो पाती थी। मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव था। लेकिन इस विद्यालय भवन के मिलने से बच्चों से लेकर शिक्षक तक सभी में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपने भक्ति एवं राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ-साथ नृत्यों से आगंतुकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि केंद्रीय मंत्री ने इस विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया और कहा कि बच्चों की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश यादव, उपायुक्त गढ़वा, कौशर रजा, डीईओ गढ़वा, बलेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त रांची संभाग, केंद्रीय विद्यालय संगठन के पदाधिकारी, प्रमोद चौबे सांसद प्रतिनिधि, पलामू और विवेकानंद तिवारी विधायक प्रतिनिधि, गढ़वा उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे