कांवड़ यात्रियों की बस दुर्घटना पर मंत्री दीपिका पाण्डेय ने जताया शोक
मंत्री की फाइल फोटो


रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने देवघर जिले में कांवड़ियों की बस और ट्रक के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मंगलवार को जारी अपने शोक संदेश में कहा कि यह हृदयविदारक घटना अत्यंत दुखद है।

मंत्री ने कहा कि इस भीषण दुर्घटना में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं। मंत्री ने प्रशासन से यथाशीघ्र राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar