विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेगा आंकलन व चिन्हांकन शिविर आयोजित
स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अस्थि रोग विशेषज्ञ डा डी एस देव।


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 29 जुलाई को एक दिवसीय चिन्हांकन एवं मेगा आंकलन शिविर का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय रूद्री रोड धमतरी में किया गया। इस शिविर में 140 लोगों का पंजीयन किया गया। जिसमें 70 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मिशन संचालक समग्र शिक्षा एवं परियोजना संचालक समग्र शिक्षा के आदेश पर मंगलवार को विकासखंड धमतरी के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग बच्चों) का एक दिवसीय चिन्हांकन एवं मेगा आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी विकासखंड के 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आकलन किया गया। शिविर स्थल में 21 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। सिकल सेल के सात बच्चों का शिविर स्थल में ही रक्त जांच किया गया। जिसमें इन बच्चों का सिकल सेल पाजिटिव पाया गया। इनको आगे उपचार एवं चिन्हांकन के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। श्रवण बधित आठ बच्चों की कान जांच के बाद आडियोमैट्री टेस्ट किया गया एवं बेरा टेस्ट के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। 25 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का जांच परीक्षण किया गया। वहीं 23 अस्थिबाधित बच्चों का जांच किया गया। एवं सात दृष्टिबाधित बच्चों का जांच कर चश्मा का नंबर दिया गया। 45 बच्चों को सहायक उपकरण दिव्यांग किट, श्रवण यंत्र, वाकर, कैलीपर्स आदि का वितरण भी किया गया। शिविर में जिले के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें सिविल अस्पताल कुरूद के डा डी एस देव अस्थि रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल धमतरी के डा राजेश सूर्यवंशी नेत्ररोग विशेषज्ञ, डा अखिलेश देवांगन शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रीति चांडक क्लिनिकल साइकोलाजिस्ट, टिकेश शर्मा आडियोलाजिस्ट असिस्टेंट, सिकल टेस्ट जांच के लिए लैब टेक्नीशियन संजय कुमार एवं प्रीति साहू उपस्थित थे। इनके द्वारा स्कूली बच्चों की दिव्यांगता का चिन्हांकन एवं आंकलन किया गया। डा राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिले के विकासखंड स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिन्हांकन एवं आंकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 11 अगस्त को कुरुद, 12 को मगरलोड एवं 13 को नगरी विकासखंड में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बीआरसी ललित कुमार सिन्हा, समावेशी शिक्षा के प्रभारी एपीसी उत्तम कुमार साहू, फिजियोथेरेपिस्ट डा नम्रता लाल, संकुल समन्वयक उत्तम गंगवीर, राजेंद्र सिन्हा सहित अन्य संकुल समन्वयक, विभागीय कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा