Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 29 जुलाई (हि.स.)। मंडी शहर में सोमवार बीती रात हुई भारी बारिश कयामत बनकर बरसी। मंडी शहर के जेलरोड़ ,पैलेस कालोनी, सैण मुहल्ला, मंडी-सुंदरनगर रोड़ पर ठंडी बावड़ी के पास मलबा गिरने से भारी तबाही हुई है। 28 जुलाई की रात और 29 जुलाई की सुबह हुई भारी बारिश से मंडी शहर के दो वार्डों जेलरोड़ और पैलेस-कालोनी बादल फटने जैसी हालत हो गई। जेलरोड़ में जेल के पास नाले में भारी मलबा आने से सड़क और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां दब गई। वहीं पर तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। जबकि एक व्यक्ति की टांग टूट गई है। वहीं पर घरों में मलबा घुस जाने से करीब पंद्रह लोगों को मलबे से निकाला गया।
जेलरोड़ से सकोहडी पुल तक सड़क पर भारी मात्र में मिट्टी, पत्थर व मलबा बिखरा हुआ है। जिससे यातायात बाधित हुआ है। वहीं पर पैलेस कालोनी में नाले में चट्टाने-मलबा आने से सड़क व लोगों के घरों के बाहर नाले के किनारे खड़ी गाड़ियां बह गई । क्षेत्रीय अस्पताल मंडी परिसर में भी मलबा घुस गया। जिससे वहां खड़े वाहन भी मलबे में फंस गये। यहां तो स्थिति इतनी भयावह थी कि लोगों रात के अंधेरे में जैसे-तैसे घरों से बाहर निकलाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। लोगों के घरों में नालें का पानी,मलबा भर गया। एक घर में भरा पानी व मलबा लोगों ने खिड़की तोड़ कर निकाला। अस्पताल रोड़ पर मलबा बिखरा हुआ है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है।
इसके अलावा सैण मुहल्ला में भी नाले में भारी पानी आने से सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। बीत रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मंडी शहर को आने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। मंडी के पुल घराट के पास मंडी-सुंदरनगर रोड़ पर ठंडी बावड़ी के नजदीक निरंकारी भवन के आगे सड़क के नीचे एक मकान पर मलबा और गाड़ी गिर गई। जिससे सड़क बंद हो गई। इसके अलावा बाड़ी-गुमाणू और भ्यूली की ओर से भी सड़कों पर मलबा गिरने से शहर के लिए आवागमन बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन रास्ते खुलवाने और राहत व बचाव कार्यों में जुट गया है। इस बारिश से अभी और कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।
मंडी के जेल रोड़ में आया मलबा और मलबे में दबी गाड़ियां।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा