पुलिस ने जब्‍त किया 25 लाख का डोडा, दो गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी अजय कुमार


जब्त गाड़ी


रामगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। डोडा तस्करों ने एक बार फिर रामगढ़ जिले को अपना कॉरिडोर बनाने का प्रयास किया। एसपी अजय कुमार की सतर्कता से डोडा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस ने 25 लाख का डोडा जब्‍त किया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की पिकअप वैन से डोडा की तस्करी की जा रही है। रामगढ़ से निकलकर बोकारो की तरफ पिकअप वैन जा रही है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग चेकनाका के पास जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान ब्लू रंग का पिकअप वैन बोरोबिंग गांव की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा।

18 बोरियों में बंद था 80 किलो डोडा

पुलिस ने पिकअप वैन जेएच 10 सीडब्ल्यू 7235 के चालक गिरिडीह जिले के तीसरी गांव निवासी संदीप रजक और गांवा निवासी संतोष राम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पिकअप वैन पर 18 बोरियों में बंद कुल 480 किलोग्राम डोडा पुलिस ने जब्‍त किया है। एसपी ने बताया कि इस डोडा की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए होगी।

एसपी ने बताया कि डोडा की तस्करी में गाड़ी मालिक, चालक, सहचालक और अन्य तस्कर शामिल हैं। यह डोडा भी तस्करों ने पिठोरिया के जंगल क्षेत्र से लोड किया था। इसे गिरीडीह की तरफ ले जाया जा रहा था। तस्करों ने मुख्य मार्ग को छोड़कर पिठोरिया से पतरातु और फिर रामगढ़ शहर से निकलकर बोकारो होते हुए गिरिडीह जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन उनकी मंसा सफल नहीं हो पाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश