मप्रः अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आज भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)


भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। वन विभाग द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ के अवसर पर आज (मंगलवार को) भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन्य जीव ट्रांस लोकेशन, रेस्क्यू एवं डॉग स्क्वॉड वाहनों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही वन्य जीव संरक्षण गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा समितियों, ईको विकास समिति, ग्राम वन समिति और वन कर्मियों को पुरस्कृत भी करेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव शुभरंजन सेन, वन सुरक्षा समितियों, ईको विकास समिति, ग्राम वन समिति के सदस्य और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर