एनएच-48 राजमार्ग की दयनीय स्थिति का कृपया संज्ञान लें
केंद्रीय मंत्री गडकरी को ज्ञापन सौंपते हुए।


-सांसद डॉ. हेमंत सवरा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग

मुंबई, 29 जुलाई, (हि. स.)। पालघर लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 (एनएच-48) पर घोड़बंदर से तलासरी के बीच सड़क की अत्यंत खराब और खतरनाक स्थिति को देखते हुए सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने निर्माण भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि इस राजमार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं और मानसून के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहन चालक, छात्र और नागरिक यात्रा करते हैं। सड़क की यह स्थिति दुर्घटनाओं का कारण बन रही है और नागरिकों में गहरी नाराजगी है। इस संबंध में, सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने निम्नलिखित चार प्रमुख मांगें रखीं हैं, जिसमें घोड़बंदर से तलासरी मार्ग का तत्काल पुनर्निर्माण, सड़क निर्माण कार्य का तकनीकी ऑडिट, दोषी ठेकेदारों और कार्यान्वयन एजेंसियों की जिम्मेदारी का निर्धारण, गड्ढों के नियमित रखरखाव और निरीक्षण हेतु एक स्वतंत्र तंत्र की स्थापना शामिल हैं। इसके साथ ही सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने यह भी मांग की है कि खानिवडे (वसई) और अंबोली (तलासरी) गांवों में राजमार्ग पार करते समय होने वाले खतरे को देखते हुए प्रत्येक गांव में एक-एक पैदल पुल स्वीकृत किया जाए और उसका निर्माण तुरंत शुरू किया जाए। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इन मांगों को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इन पर कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया है। सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने कहा कि यदि ये कार्य पूरे हो जाते हैं, तो स्थानीय नागरिकों, स्कूली छात्रों और बुजुर्गों की यात्रा सुरक्षित होगी। साथ ही राजमार्ग 48 पर दुर्घटनाओं की संख्या में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार