Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेंगलुरु, 29 जुलाई (हि.स.)। आय से अधिक संपत्ति के आरोपों को लेकर कर्नाटक के कई जिलों में मंगलवार सुबह लोकायुक्त की टीमों ने व्यापक स्तर पर छापेमारी की। बेंगलुरु, हासन, चित्रदुर्ग, कोडगु, चिक्कबल्लापुर सहित अनेक जिलों में सरकारी अधिकारियों के घर, कार्यालय और फार्म हाउस पर यह कार्रवाई की गई।
बेंगलुरु:
शहर में दो स्थानों पर छापे मारे गए। दस्तावेजों की गहन जांच जारी है और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की निगरानी की जा रही है।
चिक्कबल्लापुर:
गौरीबिदनूर के ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता एम. आंजनेयमूर्ति के घर, रिश्तेदारों के निवास और गौरीबिदनूर, येलहंका, जक्कूर कॉम्प्लेक्स, तुमकुरु तथा मधुगिरी कार्यालयों पर छापेमारी हुई। इस अभियान का नेतृत्व लोकायुक्त एसपी जे.के. एंटनी के चार दलों ने किया।
हासन और कोडगु:
हासन जिले के चन्नपट्टण हाउसिंग बोर्ड स्थित एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता जयंणा के घर तथा कोडगु जिले के कुशलनगर स्थित फार्म हाउस पर लोकायुक्त एसपी स्नेहा के नेतृत्व में छापा मारा गया।
चित्रदुर्ग:
हिरियूर के टीएचओ डॉ. वेंकटेश के घर और क्लिनिक पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई एसपी वासुदेवराम और डीवाईएसपी मृत्युंजय के नेतृत्व में की गई।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा