उप्र की राजधानी सहित 67 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अलर्ट का छाया चित्र


प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी बारह घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 67 जिलों में मेंघगर्जना और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आम्बेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फरुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल