हिसार : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वार्षिक विधिक सम्मेलन दो को दिल्ली में
अभिषेक मनु सिंघवी व अन्य से मिलते लाल बहादुर खोवाल।


हरियाणा से होगी अधिवक्ताओं की भारी भागीदारी : एडवोकेट लाल बहादुर खोवालहिसार, 29 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधिक, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग का वार्षिक सम्मेलन आगामी दो अगस्त को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस लीलग डिपार्टमेंट की भारी एवं उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एवं पीसीसी डेलीगेट लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट ने मंगलवार काे बताया कि इस वार्षिक सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खडग़े अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता, श्रीमती सोनिया गांधी, चेयरपर्सन एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, केसी वेणुगोपाल, महासचिव (संगठन) एआईसीसी, प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव एवं सांसद, कुमारी सैलजा, सांसद एवं महासचिव एआईसीसी के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्रीगण, पूर्व केंद्रीय मंत्रीगण, एआईसीसी के महासचिव, पीसीसी अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का विषय ‘संवैधानिक चुनौतियां : दृष्टिकोण एवं समाधान’ होगा। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी राष्ट्रीय चेयरमैन लीगल, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग चेयरमैन के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट, एआईसीसी की ओर से, राज्य भर से जुड़े सभी अधिवक्ता साथी इस सम्मेलन में भाग लेंगे, ताकि संविधान से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय मंच पर अपनी सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता दर्ज करवा सकें। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर अधिवक्ता वर्ग में काफी उत्साह है और इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष कर हरियाणा के प्रत्येक जिले से अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर