Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। सूने मकान से लाखों की चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की जेवरात जब्त कर दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह मई 2025 को शहर के सोरिद वार्ड निवासी राजू सालोमान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह रायपुर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे परिवार समेत घर में ताला लगाकर गए थे। दूसरे दिन सुबह जब घरेलू सहायिका पहुंची तो घर का मुख्य ताला टूटा हुआ पाया। उनके द्वारा उन्हें सूचना मिलने पर राजू सालोमान तत्काल धमतरी लौटकर देखा तो घर के दरवाजे, कमरों व आलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे नकदी 40 हजार रुपये को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। वहीं सोने-चांदी के आभूषण भी गायब मिला। अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवरात की चोरी कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। 28 जुलाई को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिलने पर बस्तर रोड, पुरूर बिजली कार्यालय के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति राजा खान 25 वर्ष और मोहम्मद दानिश 22 वर्ष दोनों निवासी कबूलपुरा, बंदायूं उत्तर प्रदेश को पकड़ा। पुलिस हिरासत में दोनों युवकों ने पुलिस को कड़ाई से पूछताछ में सोरिद के सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। मकान को चिन्हित कर रात करीब दो बजे ताला तोड़कर घर के अंदर से नकदी व आभूषण चोरी किया। चोरी की गई नकदी 40 हजार रुपये को आपस में बांटकर खर्च कर चुका है। वहीं आरोपितों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक, सरिया व पेंचकस जब्त कर दोनों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने यह भी बताया है कि 20 जुलाई को अपने एक अन्य साथी सैफुद्दीन के साथ जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में भी एक बंद मकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नकदी व चांदी के जेवरात की चोरी की है। चोरी में प्रयुक्त कार को उन्होंने जबलपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में छोड़ दिया तथा जेवरात को सैफुद्दीन उत्तर प्रदेश ले गया। धमतरी पुलिस ने दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा