लघु फिल्म प्रतियोगिता की विजेता बनी मुरादाबाद की बरखा रानी
बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के द्वारा लघु फिल्म प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण


पंचमहाभूत - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश सभी ब्रह्मांडीय संतुलन के स्तम्भ : बृजमोहन

मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास मुरादाबाद के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता –2025 के पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन मंगलवार सायंकाल बुद्धि विहार स्थित प्रधान कार्यालय में किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली मुरादाबाद निवासी बरखा रानी को ₹11,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन ने अपने उद्बोधन में एकात्मकता स्त्रोत की पंक्ति प्रकृति पंच भूतानि:, ग्रहाः लोका स्वरास्तथा: बोलते हुए कहा कि प्रकृति, पंचमहाभूत (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश), ग्रह, समस्त लोक और देवगण यह सभी ब्रह्मांडीय संतुलन के स्तम्भ हैं। इन पंचमहाभूतों की रचना मानव के वश में नहीं है, इसलिए इनका संरक्षण हमारा नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कर्तव्य है।

कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण एक प्रमुख विषय बन चुका है। युवा पीढ़ी का इसमें संलग्न होना एक शुभ संकेत है। विशिष्ट अतिथि उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि आज की पीढ़ी अपने तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता से सामाजिक संदेश देने में सक्षम है, यह प्रतियोगिता इसका प्रमाण है।

न्यास अध्यक्ष डॉ. पवन जैन ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा न्यास सदैव ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा जो समाज के जागरण और संवेदनशीलता को विकसित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल