बिजनाैर के हेमराज कॉलोनी चौराहा अंडरपास की मांग केंद्रीय मंत्री ने मानी,ग्रामीणों में खुशी
केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन देते हुए सांसद व ग्रामीण


बिजनौर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित हेमराज कॉलोनी चौराहा पर वर्षों से लंबित अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर चल रहे जन आंदोलन मंगलवार काे एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया। बीते चार महीनों से जारी शांतिपूर्ण धरने और जनजागरण अभियान को आखिरकार वह आश्वासन मिला, जिसका हजारों लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय लाेकदल (रालोद) सांसद चंदन सिंह चौहान के साथ दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं

राजमार्ग मंत्रालय अजय टम्टा से मिले। केन्द्रीय मंत्री ने अंडरपास की आवश्यकता, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और स्थानीय जनता की पीड़ा की

जानकारी पर संबंधित अधिकारों से वार्ताकार अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल संघर्ष समिति के लोगों ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री से मिलने वालों में दीपक कुमार मंडल अध्यक्ष, प्रदीप अधिकारी, सुशील चौधरी, दीपक, राजेश मंडल, गोविंद विश्वास, रोहित हालदार, राकेश पाल नेपाल घोष तथा दिलीप अधिकारी आदि रहे। उधर, केन्द्रीय मंत्री के अंडरपास निर्माण के आश्वासन की जानकारी मिलने पर संघर्ष समिति से जुड़े कार्यकर्ता और जिले के ग्रामीणों में खुशी जताई है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र