Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 29 जुलाई (हि.स.)। इंदौरा में मंगलवार को क्षेत्र के निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक मलेंद्र राजन से भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपने विभिन्न सुझावों व समस्याओं को विस्तारपूर्वक साझा किया। विधायक मलेंद्र राजन ने सभी बातों को सहानुभूति पूर्वक सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और निजी शिक्षण संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए ठोस और दूरदर्शी कदम उठा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं, शिक्षकों के रिक्त पद तेजी से भरे जा रहे हैं। शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण भ्रमण पर भेजा जा रहा है ताकि वे विश्वस्तरीय शिक्षण पद्धतियों से अवगत हो सकें।
विधायक ने बताया कि वर्ष 2021 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हिमाचल प्रदेश 21वें स्थान पर था, जो अब 5वें स्थान पर पहुँच गया है, जबकि एएसईआर-2024 सर्वे में प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया