ईको टूरिज्म सोसाइटी ने आपदा राहत कोष में दिया 50 लाख का योगदान
इको टूरिज्म सोसाइटी के सदस्य मुख्यमंत्री को चेक भेंट करते हुए।


धर्मशाला, 29 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार की ईको टूरिज्म सोसाइटी ने मंगलवार को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए राज्य आपदा राहत कोष में 50 लाख का योगदान दिया है। यह सहायता प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उदार और समयानुकूल योगदान के लिए ईको टूरिज्म सोसाइटी के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे योगदान समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचायक हैं। आपदा की घड़ी में इस प्रकार की एकजुटता और करुणा से पीड़ितों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ईको टूरिज्म सोसाइटी जैसे संस्थानों का सहयोग अन्य संस्थाओं और नागरिकों को भी आगे आकर सहयोग देने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर ईको टूरिज्म सोसाइटी, हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यकारी समिति सदस्य संजीव गांधी ने कहा कि हम न केवल राज्य में ईको टूरिज्म को स्थानीय समुदाय की भागीदारी से प्रोत्साहित कर रहे हैं, बल्कि समाज की सेवा और लोगों के समग्र कल्याण के लिए भी पूरी तरह समर्पित हैं। संकट की इस घड़ी में हम अपने लोगों के साथ खड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया