Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 29 जुलाई (हि.स.)। एडीसी कांगड़ा विनय कुमार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के अन्तर्गत लंबित मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिला कांगड़ा में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत न्यायालय एवं पुलिस से संबंधित लंबित व रद्द मामलों के बारे में समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी न्याय न मिलने के समान है। इसलिए संबंधित मामलों की तफ्तीश कर उनका समय पर निपटान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, पुलिस अधिकारी, जिला न्यायवादी अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया