Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। श्रावणी मेला में शामिल होने देवघर आ रहे छह कांवरियों की दुर्घटना में मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और स्थानीय प्रशासन को यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का निर्देश दिया। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नावृति न हो।
बाद में कमलेश ने देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। अस्पताल में मौजूद देवघर सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष सुषमा वर्मा और अन्य चिकित्सा अधिकारियों से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को मृतकों के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों को 20 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा पर आभार प्रकट किया।
मौके पर केशव महतो कमलेश के साथ पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश, 20 सूत्री जिलाध्यक्ष संजय मुन्नम, प्रवक्ता राजेन्द्र दास सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak