फिरोजाबाद से लापता कनिष्ठ सहायक ऋषिकेश मिला
परिजनों के सुपुर्द करती पुलिस


फिरोजाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद फिराेजाबाद के जिला उद्यान विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार काे रामगढ़ की थाना पुलिस ने सकुशल ऋषिकेश (उत्तराखण्ड)से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। 25 जुलाई को अनिल घर पर एक सुसाइड नाेट छाेड़कर चले गये थे। पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की रिपाेर्ट दर्ज करायी थी

थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने बताया कि 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के भीकनपुर मेघपुर निवासी गुड्डी देवी ने थाना में सूचना दी कि उनके पति अनिल कुमार, जाे जिला उद्यान विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। वह घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ कर बिना बताए कहीं चले गये हैं। सूचना पर थाना रामगढ़ पुलिस टीम गुमशुदगी दर्ज कर अनिल की तलाश में जुट गई।

इसी बीच 26 जुलाई को पीड़िता ने दाेबारा पुलिस को बताया कि उसके पति अनिल ने उसको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल की थी, किन्तु कॉल पर किसी की भी आवाज नहीं आ रही थी। फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। पत्नी ने पति के अपहरण की आशंका जाहिर की। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से अपह्रत अनिल कुमार की लोकेशन ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) में ट्रेस हुई। थाना रामगढ़ पुलिस एवं सर्विलांस टीम तत्काल ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंची और अनिल काे सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल कुमार से पूछताछ पर उसने बताया कि वह घर से घूमने के उद्देश्य से निकला था। एक दिन हरिद्वार रुकने के पश्चात वह ऋषिकेश चला गया था। मोबाइल फोन में नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण घर पर बात नहीं हो पायी थी। अनिल कुमार के परिजनों ने एसएसपी सौरभ दीक्षित एवं इस कार्रवाई में लगी पुलिस टीम का आभार प्रकट किया है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़