असम के मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई पर संसद में दिए बयान को लेकर लगाए गंभीर आरोप
असमः मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया पोस्ट


गुवाहाटी, 29 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को एक बार फिर से असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और जोरहाट के सांसद गौरव गोगोई को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं। हालांकि, गोगोई का सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ने नाम न लेते हुए लोकसभा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गौरव गोगोई को असम के लिए कलंक बयाया और एक गौरवशाली भारतीय होने के गौरव के साथ विश्वासघात करार दिया है।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा है कि बीते कल संसद में हमारे राज्य के सांसद द्वारा दिए गए भाषण से यह बात निर्विवाद रूप से सिद्ध हो गई कि वह पाकिस्तान की ओर से काम करते हैं। उनकी गुप्त यात्रा और पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान के साथ घनिष्ठ संबंध बहुत कुछ बयां करते हैं। उनकी पत्नी और दोनों बच्चों के विदेशी नागरिकता होने के कारण, वह कभी भी भारत छोड़ सकते हैं। वह असम के लिए कलंक हैं और एक गौरवशाली भारतीय होने के हमारे गौरव के साथ विश्वासघात हैं।

उल्लेखनीय है कि संसद में गौरव गोगोई के द्वारा सरकार से पूछे गये सवाल और लगाए गये आरोपों को पड़ोसी देश पाकिस्तान की मीडिया जमकर उछाल रही है। संभवतः पाकिस्तान को आपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका मिला होगा जब उसे अपने नेरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए किसी भारतीय के बयान का सहारा मिला हो। गौरव गोगोई के बयान पाकिस्तानी मीडिया में जमकर उछाला जा रहा है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय