Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में जिला सैनिक बन्धु की बैठक मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में भूमि विवाद संबंधी समस्याएं, पुलिस सुरक्षा सम्बन्धी समस्या, बैंक से ऋण सम्बन्धी समस्या, पेंशन सम्बन्धी समस्या, शिक्षा संबंधी समस्याएं, चिकित्सीय समस्याएं, वित्तीय सहायता के मुद्दे, सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की कुल आठ शिकायतें प्राप्त हुई।
आज की बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करें।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर (राजस्व) खागा, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सेवायोजन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडबलूडी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी, सैनिक बन्धु सदस्य, पूर्व सैनिक, व उनके आश्रित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार