Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रेस क्लब ऑफ बेतिया के नवनिर्मित भवन को भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ की मांग व पत्रकारों की अन्य सुविधाओं को लेकर पश्चिम चंपारण ज़िला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार से वरिष्ठ पत्रकार सह भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब ऑफ बेतिया के अध्यक्ष डॉ अमानुल हक़ सहित पत्रकारों का एक दल एक साथ मंगलवार को दोबारा मुलाकात की और पत्रकारों को प्रेस क्लब भवन सुपूर्द करने पर जमकर चर्चा की गई।
डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने प्रेस क्लब भवन में बंदोबस्त कार्यालय चल रहा है उसको जल्द खाली कराने की बात भी कही और साथ ही कहा कि खाली होते ही पत्रकारों हेतु भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ को सुपूर्द कर दिया जाएगा।
हम इसे जल्द ही चुनाव से पहले देदेगे हमारी कोशिश होगी।
डीएम ने आगे कहा कि पत्रकार समाज के रीढ़ होते हैं उनका आदर करना प्रशासन की जिम्मेवारी है। उनकी सारी समस्याओं को सुन्ना हमारा फर्ज है। पत्रकारों के तरफ से वरिष्ठ पत्रकार डॉ अमानुल हक़ ने कहा कि हम सभी विनम्रता से लगातार अपनी प्रशासन के पास मांग रखते आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन प्रेस क्लब भवन की हमारी मांग को टालमटोल कर रही है। लेकिन आप की बातों से हम सभी को काफी उम्मीदे जगी है।
आगे कहा कि मांग करते करते काफी समय बीत गए है और इस से पत्रकारिता पर बुरा असर पड़ा है। हम जैसे लोगों का यह हाल है तो जनता का क्या होता होगा। अब प्रेस क्लब भवन जल्द नहीं मिला तो आखिर में अपनी मांग को लेकर आंदोलन करेंगे और न्यायालय के शरण में जायेंगे और इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। आखिर में कहा कि इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन से हम सभी को काफी उम्मीदे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक