Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,29 जुलाई (हि.स.)।
जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों में महावीरी झंडा जुलूस प्रशासनिक देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
श्रावण मास के नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित महावीरी झंडा जुलूस के दौरान जिहुली पंचायत के खैरवा पोखर जिहुली बाजार पर समिति के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।उक्त गांव में पूर्व के वर्षों के तरह इस वर्ष भी भव्य महावीरी झंडा बनाया गया था।
झंडा जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत अस्त्र शस्त्र से लैस होकर अपनी रंग बिरंगी कला और कौशल दिखाया जिसे लोग देखकर मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान सबसे बेहतर मंडप झंडा निर्माण करने वाले कमेटी
के लोगों को सरपंच रितेश कुमार के द्वारा हौसला बढ़ाया गया।
यहां बता दे कि राम जी साह की याद में उनके परिजनों के द्वारा ग्रामीणों के सौजन्य से हर वर्ष महावीरी झंडा का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर आयोजन करता संतोष साह, मुरारी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जिहुली बाजार पर आयोजित महावीरी झंडा के आयोजन करता समाज सेवी हरिशंकर सिंह उर्फ नागा के साथ समिति सदस्य अविनाश कुमार उर्फ अंटोनी सिंह, सुरेश सिंह, पप्पू सिंह, कृषनंदन सिंह, श्रीनाथ शर्मा, बलदेव पासवान,
राकेश राम, छोटेलाल ठाकुर, श्याम ठाकुर, सहित अन्य कार्यकर्ता भी विधि व्यवस्था को लेकर सतर्क थे। वहीं जिहुली के महारानी स्थान पर सेकही, झुनखुनवा एवं जमुनी टोला के ग्रामीण झंडा निर्माण समिति के द्वारा 100 फीट से अधिक का महावीरी झंडा आकर्षण का केंद्र बना रहा वहां मेले में बच्चों के लिए झूला,घुड़दौड़, मीना
बाजार सहित कई तरह के आयोजन किया गया था। जिससे बच्चों ने खूब आनंद लिया वहीं नोनफरवा, पदुमकेर, गांव में महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया जहां पताही थाना एवं सैफ बीएमपी के जवान लगातार झंडा में कैंप कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय वारदात की
सूचना नहीं मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार